Monday, October 19, 2015

ना जाने जीवन का आखरी दिन क्या होगा।

ना जाने जीवन का आखरी दिन क्या होगा।
ना जाने जीवन का आखरी दिन क्या होगा। .... कब होगा क्या खबर किसी को। .... बस चलते जा रहे है। । एक बाप ही सहारा है हमारा तो हम उस परमात्मा को क्यों भूल जाते है.. घडी- घडी उस परमात्मा को उनकी यादो को अपने दिल में समा लो। … बस बाबा बाबा करते रहो.. फिर बाबा को भी वतन छोड़ हर पल तुम्हारे साथ रहेंगे। । अगर बाबा की तुम हेल्प  करोंगे तो बाबा हर पल तुम्हारे साथ रहेंगे। … अपने इस आखरी जन्म को सफल कर लो। .... न जाने कौनसा वो हमारा आखरी दिन होगा। । किस समय क्या होगा। किसी को क्या खबर। .... सब बाबा का समझ सर्विस करो और  सेवा में लग जाओ। । अपना  समझ सेवा करोगे तो देहभान आ जायेगा। … सब कुछ बाबा का समझ कर सेवा करो भले कैसे भी करो। …। चाहे मनसा ,वासा कर्मणा सेवा किसी भी तरह की हो। ……चाहे चलते फिरते करो। …। सब कुछ मिटी का बना है। । उसी में मिल जायेगा।  एक आत्मा शक्ति से सबके दिल को जीतना है। .... सब फसे धर्म अधर्म की नाव मा अब क्या होगा। ।उसमे ही फस गए. उसने मेरे साथ ऐसा क्यों किया। । इसको में कभी भूलूँगा नहीं।  तो क्या हुआ सारा दिन ये ही सोचते रहते है। . इससे क्या होगा। ।इससे हमारे मन पर एक घाव  यानि एक चोट लग जाती है।  मन की शक्ति कमजोर हो जाती है।  उस घाव को भरने के लिए उस व्यक्ति को माफ़ कर देना चाइये तो हमारे  ब्रह्मिन बच्चो के लिए अच्छा है। … बस बाबा ही याद रहे। . अगर कोई और याद है तो बाबा भूल जायेंगे इसलिए एक बाप दूसरा ना कोई इसी याद में रहो। .... समय के महत्व को जान अच्छे कार्य करो। जब अंत समय आएगा तो फिर कुछ नहीं कर सकते।  
ये कहते है ना उसकी धाक सैंकड़ों में थी गिनती उसकी शहर के बड़ों-बड़ों में थी दफन केवल छ: फीट के गड्ढे में कर दिया उसे ज़मीन उसके नाम कईं एकड़ों में थी

ये समय हमरे लिए भी आने वाला है तो बाबा हमें आने वाले उस स्वर्मिण युग के लायक बना रहे उसकी रोज की मुरली में रोज की दिनचर्या है की हमें पुरे दिन क्या करना है। बाबा के बताये हुए रस्ते पर चलो तो माया। .... एक भी वार हम पर नहीं चल सकता। । माया भाग जाएगी। ………। बाबा बोलते है अपने को आत्मा समझ मुझ को याद करो… कई बच्चे ऐसे है जो कहते है हम बाबा को याद तो करते पर हमें वो फिलिंग नही आती। अपने को आत्मा समझ याद नहीं करेंगे तो वो फिलिंग कहा से होगी। दिल में कोई और होगा तो वो फाइलिंग कहा से होगी। … एक बाबा को दिल में बसा लो फिर वो फिलिंग ऑटोमेटिक्ल आ जाती है। ....... मेरा बाबा मीठा प्यारा बाबा

No comments:

Post a Comment