July 18, 2013:
बाँटना:
हम उमंग और उत्साह से भरी हुई आत्माएँ, भाग्य विधाता बाप और भाग्य दोनों को याद रख औरों को भाग्यवान बनानेवाली, दाता के बच्चे बन भाग्य बाँट कर औरों को सर्व प्राप्तियाँ करानेवाली, फ्राकदिल, श्रेष्ठ महादानी हैं...
भाग्य विधाता बाप के एडोपटेड बच्चे, बाप के दिल में बैठे हुए, बाप के नयनों में समाए हुए, खुशनुमा हैं....सारे कल्प के भाग्य को अभी पानेवाले, भाग्य को बाँटकर बढ़ानेवाले, खुशनसीब हैं...
सदा खुश रहकर खुशियों का खजाना बाँट ने की सच्ची सेवा करनेवाले, श्रेष्ठ स्मृति, श्रेष्ठ स्थिति और श्रेष्ठ वायुमण्डल, कर्म में योग और योग में कर्म से बनानेवाले कर्मयोगी हैं...
...बाप द्वारा मिले हुए अखूट खजानों को बाँटनेवाले, खजानों को कार्य में लगाकर, मनसा वाचा सम्बंध संपर्क में हर रोज़ दान कर सफल करनेवाले, दाता के बच्चे हैं...
सहयोगी आत्माओं की सेवा कर धारणी तैयार करनेवाले, पीछे विशाल कार्य के बीज डाल विहिंग मार्ग की सर्विस करनेवाले, चाहे हार्ड वर्कर हो, चाहें प्लैनिन्ग बुद्धि हो, छोटों को आगे बढ़ाकर सबको ड्यूटी देकर सेवा का चान्स देनेवाले, सबको सेवा का प्रसाद बाँटकर सेवा में बीजी रखनेवाले, सारे ब्राह्मण कुल में नाम बाला निमित्त चेन्सलर हैं...
हर संकल्प के वायब्रेशन द्वारा, एक सेकण्ड की रूहानी नज़र द्वारा, एक सेकण्ड के सम्पर्क द्वारा, मुख के एक बोल द्वारा दुःखी व गम में रहनेवाली आत्माओं को सुख और खुशी का अनुभव करानेवाले, प्राप्ति की खुशी में झूमानेवाले, सुख देना और सुख लेना के कर्तव्य वाले, बाप समान, दाता हैं... हर सेकण्ड लेने के साथ-साथ देनेवाले दाता, खजाना विश्व कल्याण के लिए बाँटनेवाले, विश्व कल्याणकारी सो विश्व महाराजन हैं...
बाँटना:
हम उमंग और उत्साह से भरी हुई आत्माएँ, भाग्य विधाता बाप और भाग्य दोनों को याद रख औरों को भाग्यवान बनानेवाली, दाता के बच्चे बन भाग्य बाँट कर औरों को सर्व प्राप्तियाँ करानेवाली, फ्राकदिल, श्रेष्ठ महादानी हैं...
भाग्य विधाता बाप के एडोपटेड बच्चे, बाप के दिल में बैठे हुए, बाप के नयनों में समाए हुए, खुशनुमा हैं....सारे कल्प के भाग्य को अभी पानेवाले, भाग्य को बाँटकर बढ़ानेवाले, खुशनसीब हैं...
सदा खुश रहकर खुशियों का खजाना बाँट ने की सच्ची सेवा करनेवाले, श्रेष्ठ स्मृति, श्रेष्ठ स्थिति और श्रेष्ठ वायुमण्डल, कर्म में योग और योग में कर्म से बनानेवाले कर्मयोगी हैं...
...बाप द्वारा मिले हुए अखूट खजानों को बाँटनेवाले, खजानों को कार्य में लगाकर, मनसा वाचा सम्बंध संपर्क में हर रोज़ दान कर सफल करनेवाले, दाता के बच्चे हैं...
सहयोगी आत्माओं की सेवा कर धारणी तैयार करनेवाले, पीछे विशाल कार्य के बीज डाल विहिंग मार्ग की सर्विस करनेवाले, चाहे हार्ड वर्कर हो, चाहें प्लैनिन्ग बुद्धि हो, छोटों को आगे बढ़ाकर सबको ड्यूटी देकर सेवा का चान्स देनेवाले, सबको सेवा का प्रसाद बाँटकर सेवा में बीजी रखनेवाले, सारे ब्राह्मण कुल में नाम बाला निमित्त चेन्सलर हैं...
हर संकल्प के वायब्रेशन द्वारा, एक सेकण्ड की रूहानी नज़र द्वारा, एक सेकण्ड के सम्पर्क द्वारा, मुख के एक बोल द्वारा दुःखी व गम में रहनेवाली आत्माओं को सुख और खुशी का अनुभव करानेवाले, प्राप्ति की खुशी में झूमानेवाले, सुख देना और सुख लेना के कर्तव्य वाले, बाप समान, दाता हैं... हर सेकण्ड लेने के साथ-साथ देनेवाले दाता, खजाना विश्व कल्याण के लिए बाँटनेवाले, विश्व कल्याणकारी सो विश्व महाराजन हैं...
No comments:
Post a Comment